Shadi Anudan Yojana (Status Check)

ही योजना तुमच्या मित्रांना शेअर करा

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

योजना का नाम Shadi Anudan Yojana 
कोनसे राज्य ने शुरू की उत्तर प्रदेश
योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की लड़कियों को उनकी शादी में आर्थिक मदत करना |
ऑफिसियल वेबसाइट देखे 

उत्तर प्रदेश के राज्य सरकारने राज्य के लड़कियों की शादी मे आर्थिक सहायता करने के लिए shadi anudan yojana को शुरू किया है | इस योजना के अनुसार कन्या के परिवार को लडकियोंकी शादी के लिए राज्य सरकार 20000 से ५१००० रूपए तक आर्थिक मदत दी जाती है | 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है | आज हम इस पोस्ट में आपको vivah hetu anudan  के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ये जानकारी देंगे | 

shadi anudan yojana के लिए योग्यता 

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए | 
  • ग्रामीण आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ज्यादा से ज्यादा ४६०८० रुपये होनी चाहिए और शहरी आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ज्यादा से ज्यादा ५६४६०  रुपये होनी चाहिए | 
  • योजना के लाभ अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा।
  • आवेदक कन्या की उम्र कम से कम 18 साल और वर का उम्र 21 साल होनी चाहिए ।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर और परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए | 
  • आप शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही एप्लीकेशन कर सकते है।

shadi anudan yojana के आवश्यक दस्तावेज / Document 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय और जाति प्रमाण पत्र
  • शादी कार्ड / शादी प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र में आधार कार्ड / परिवार का नकल / शैक्षणिक प्रमाण पत्र / मतदाता पहचान पत्र या चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र ही स्वीकार होगा। यदि इनमें से कोई प्रमाण पत्र न हो तो ग्राम पंचायत अधिकारी / खंड विकास अधिकारी से कराकर संल्गन करे।

Shadi anudan yojana Online आवेदन कैसे करे?

Step १ : सबसे पहले आपको शादी अनुदान योजना के अधिकृत वेबसाइट पे जाना पड़ेगा | 

  • आपको अपनी केटेगरी के अनुसार दिए हुए विकल्प में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | (अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग )

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

Step 2 : फिर आवेदक को अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम , पता , आय, पिता का नाम, आवेदक का फोटो अपलोड करना होगा, ऐसे ही वर का नाम , उम्र , सत्यापन प्रमाणपत्र इत्यादि भरे | 

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

Step ३ : आगे वार्षिक आय , आय प्रमाणपत्र संख्या, उसके साथ ही आय प्रमाणपत्र की फोटो अपलोड करे | 

  • इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी होगी जैसे की , बैंक का नाम , बैंक शाखा , आयएफएससी कोड, और बैंक पासबुक की फोटो अपलोड करनी होगी | और निचे दिए गए कॅप्चा कोड को डेल और “Save” बटन पर क्लिक करे | 

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

Step 4 : उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसे लिख ले | और आप इस फॉर्म की प्रिंट निकल ले | 

Step 5 : फिर आवेदन फॉर्म को final सबमिट करना होगा उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे | 

»Click Here 

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा | 

Step 6 :  अब आपको पासवर्ड generate करना पड़ेगा उसके लिए Generate password के ऑप्शन पर क्लीक करे| 

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

 

 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको अपनी category, application number  , bank account number , name, marriage Date और कॅप्चा डालकर password generate करे | 

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

Step 7  : निचे  दिए हुए फॉर्म मे application Number , Bank account number , password और कॅप्चा कोड डालके लॉगिन करे | और फॉर्म डाउनलोड करे | 

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

 

Step 8 : इसके बाद फॉर्म को S.D.M या B.D.O के कार्यालय में जमा करना होगा।

Shadi Anudan Status Check कैसे करे?
  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट के आवदेन पत्र की स्तिथि जानने के लिए  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे | 

Check Shadi anudan Status 

  • उसके बाद application Number , Bank account number , password और कॅप्चा कोड डालके लॉगिन करे |

(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021

  • लॉगिन करने बाद वेबसाइट के Menu में जाये और वहाँ “Status” पर click करे | ऐसे आप अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है | 

Contact Details of Shadi Anudan Department

  • SC/ST/General (Toll Free Number): 18004190001
  • OBC (Toll Free and Deputy Director): 18001805131 और 05222288861
  • Minority Category (Deputy Director): 05222286199

दूसरी योजनाएं

Leave a Comment