(Status Check) Shadi Anudan Yojana Registration,विवाह अनुदान योजना 2021
योजना का नाम | Shadi Anudan Yojana |
कोनसे राज्य ने शुरू की | उत्तर प्रदेश |
योजना का उद्देश्य | उत्तर प्रदेश की लड़कियों को उनकी शादी में आर्थिक मदत करना | |
ऑफिसियल वेबसाइट | देखे |
उत्तर प्रदेश के राज्य सरकारने राज्य के लड़कियों की शादी मे आर्थिक सहायता करने के लिए shadi anudan yojana को शुरू किया है | इस योजना के अनुसार कन्या के परिवार को लडकियोंकी शादी के लिए राज्य सरकार 20000 से ५१००० रूपए तक आर्थिक मदत दी जाती है |
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है | आज हम इस पोस्ट में आपको vivah hetu anudan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ये जानकारी देंगे |
shadi anudan yojana के लिए योग्यता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- ग्रामीण आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ज्यादा से ज्यादा ४६०८० रुपये होनी चाहिए और शहरी आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ज्यादा से ज्यादा ५६४६० रुपये होनी चाहिए |
- योजना के लाभ अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा।
- आवेदक कन्या की उम्र कम से कम 18 साल और वर का उम्र 21 साल होनी चाहिए ।
- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर और परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए |
- आप शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही एप्लीकेशन कर सकते है।
shadi anudan yojana के आवश्यक दस्तावेज / Document
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय और जाति प्रमाण पत्र
- शादी कार्ड / शादी प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र में आधार कार्ड / परिवार का नकल / शैक्षणिक प्रमाण पत्र / मतदाता पहचान पत्र या चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र ही स्वीकार होगा। यदि इनमें से कोई प्रमाण पत्र न हो तो ग्राम पंचायत अधिकारी / खंड विकास अधिकारी से कराकर संल्गन करे।
Shadi anudan yojana Online आवेदन कैसे करे?
Step १ : सबसे पहले आपको शादी अनुदान योजना के अधिकृत वेबसाइट पे जाना पड़ेगा |
- आपको अपनी केटेगरी के अनुसार दिए हुए विकल्प में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | (अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग )
Step 2 : फिर आवेदक को अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम , पता , आय, पिता का नाम, आवेदक का फोटो अपलोड करना होगा, ऐसे ही वर का नाम , उम्र , सत्यापन प्रमाणपत्र इत्यादि भरे |
Step ३ : आगे वार्षिक आय , आय प्रमाणपत्र संख्या, उसके साथ ही आय प्रमाणपत्र की फोटो अपलोड करे |
- इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी होगी जैसे की , बैंक का नाम , बैंक शाखा , आयएफएससी कोड, और बैंक पासबुक की फोटो अपलोड करनी होगी | और निचे दिए गए कॅप्चा कोड को डेल और “Save” बटन पर क्लिक करे |
Step 4 : उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसे लिख ले | और आप इस फॉर्म की प्रिंट निकल ले |
Step 5 : फिर आवेदन फॉर्म को final सबमिट करना होगा उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा |
Step 6 : अब आपको पासवर्ड generate करना पड़ेगा उसके लिए Generate password के ऑप्शन पर क्लीक करे|
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको अपनी category, application number , bank account number , name, marriage Date और कॅप्चा डालकर password generate करे |
Step 7 : निचे दिए हुए फॉर्म मे application Number , Bank account number , password और कॅप्चा कोड डालके लॉगिन करे | और फॉर्म डाउनलोड करे |
Step 8 : इसके बाद फॉर्म को S.D.M या B.D.O के कार्यालय में जमा करना होगा।
Shadi Anudan Status Check कैसे करे?
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के आवदेन पत्र की स्तिथि जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
- उसके बाद application Number , Bank account number , password और कॅप्चा कोड डालके लॉगिन करे |
- लॉगिन करने बाद वेबसाइट के Menu में जाये और वहाँ “Status” पर click करे | ऐसे आप अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है |
Contact Details of Shadi Anudan Department
- SC/ST/General (Toll Free Number): 18004190001
- OBC (Toll Free and Deputy Director): 18001805131 और 05222288861
- Minority Category (Deputy Director): 05222286199
दूसरी योजनाएं
-
fcs.up.nic.in challan कैसे download करें । up fcs challan download
- यु पी भू नक्शा १ मिनट मे चेक एवं डाउनलोड करे | UP bhu naksha 2021
- grahak seva kendra Online Registration | sbi grahak seva kendra
- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | आधार उद्योग
- [ Apply ]प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण फॉर्म
- राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र: ऑनलाइन आवेदन | birth certificate rajasthan online apply