Information :
योजना का नाम | स्व.बाळासाहेब ठाकरे रस्ते अपघात विमा योजना २०२० |
किसने शुरू की | महाराष्ट्र सरकार |
इसका उद्देश | दुर्घटना होने के ७२ घंटे के अंदर उस इंसान को हस्पताल की मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करके देना |
१६ सितम्बर २०२० की मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना की मंजूरी दी गयी | हमारे राज्य मे हो रहे दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखकर इस योजना की शुरुवात की गयी है |इस योजना को दुर्घटना होने के ७२ घंटे के अंदर मरीज को अस्पताल की मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किया गया है | महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना मे जो सरकारी अस्पताल चुने गए थे ओ सभी अस्पताल इस योजना के लिए भी चुने गए है | वैसे ही योजना पे नियंत्रण रखने के लिए एक कॉल सेंटर भी बनाया जायेगा, अगर मरीज के घरवालों को कोई शंका या परेशानी है तो वो इस टोल फ्री नंबर को कॉल करके पूछताछ कर सकेंगे |
स्व.बाळासाहेब ठाकरे रस्ते अपघात विमा योजना के लाभ :
- दुर्घटना मे जखमी हुए मरीज को ७२ घंटे मे जो नजदीक के अस्पताल मे जो ७४ प्रकार के इलाज इस योजना के माध्यम से दिए जायेंगे |
- हर दुर्घटना के मरीज को ३० हजार रूपए का बिमा मतलब आर्थिक उपचार मदत इस योजना से लाभ मिलेगा |
- आर्थिक उपचार मदत रकम ३० हजार के अलवा जो अम्बुलेंस है उसे १००० रूपए अलग से लाभ मिलेगा |
- इस योजना मे मरीज किसी भी तरह की दुर्घटना का शिकार होता है तो ओ १०८ नंबर पर फ़ोन करके एम्बुलेंस बुला सकता है और अगले ७२ घंटे तक इस योजन का लाभ उसे मिलेगा |
स्व.बाळासाहेब ठाकरे रस्ते अपघात विमा योजना की अस्पताल मे ७२ घंटे तक देने वाली विनामूल्य सेवाये :
- खून रोकना, जखम को टांके लगाना, पट्टी बांधना ये महत्वपूर्ण इलाज किये जायेंगे|
- अगर मरीज का ज्यादा खून बेह गया है तो खून चढ़ाना |
- अगर मरीज का ज्यादा खून बेह गया है तो खून चढ़ाना ,इस योजना मे ७४ इलाज की सेवाये मिलेगी |
- इस योजना के तेहत जली हुई जखम, पीठ की रीड की हड्डी की समस्या, सिर की जखम,हड्डी टूट जाना इसपर इलाज किया जायेगा | इस योजना मे ७४ इलाज की सेवाये मिलेगी |